- trending-title
- Class property employ ancho red multi level mansion
- +880166 253 232
Moto G06 Power Launch: टेक डेस्क. स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला (Motorola) अपने ग्राहकों के लिए जल्द ही भारत में एक नया पावरफुल फोन लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक टीज़र शेयर किया है, जिसमें “Power” शब्द का जिक्र किया गया है. माना जा रहा है कि यह नया स्मार्टफोन Moto G06 Power हो सकता है, जिसे पहले यूरोपियन मार्केट में उतारा जा चुका है.
मोटोरोला ने अभी आधिकारिक तौर पर फोन का नाम नहीं बताया है, लेकिन टेक इंडस्ट्री की रिपोर्ट्स का कहना है कि भारत में जल्द ही Moto G06 Power पेश किया जाएगा. उम्मीद है कि कंपनी आने वाले दिनों में इसके लॉन्च डेट की भी घोषणा करेगी.
यूरोप में लॉन्च किए गए मॉडल के आधार पर, भारत में आने वाले Moto G06 Power में ये फीचर्स मिल सकते हैं –
हालांकि कंपनी ने भारत में इसके वेरिएंट्स और कीमत के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि Moto G06 Power को मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा. किफायती दाम में मिलने वाली बड़ी बैटरी और दमदार फीचर्स इसे यूजर्स के लिए आकर्षक बना सकते हैं.