- trending-title
- Class property employ ancho red multi level mansion
- +880166 253 232
Flipkart Big Billion Days Sale 2025: Flipkart BBD Sales की शुरूआत 23 सितंबर से होगी। ये एनुअल सेल फ्लिपकार्ट के क्विक कॉमर्स आर्म Flipkart Minutes पर भी लाइव होगी और ये 24 घंटे ऑपरेशनल रहेगा। इस सेल में नया लॉन्च हुआ iPhone 17 भी Flipkart Minutes पर उपलब्ध होगा।
Flipkart Big Billion Days Sale 2025: अगर आप स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स या फिर होम अप्लायंसेज लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Flipkart Big Billion Days Sales 2025 की शुरूआत को कुछ ही दिन बचे हैं। इस सेल की शुरुआत 23 सितंबर से होगी। ये एनुअल सेल फ्लिपकार्ट के क्विक कॉमर्स आर्म Flipkart Minutes पर भी लाइव होगी और ये 24 घंटे ऑपरेशनल रहेगा। Minutes से कंफर्म किया गया है कि ये मोबाइल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, डेली एसेंशियल्स जैसे कई कैटेगरी के प्रोडक्ट्स सिर्फ 10 मिनट में डिलीवर करेगा। खास बात यह है कि इस सेल में नया लॉन्च हुआ iPhone 17 भी Flipkart Minutes पर उपलब्ध होगा। साथ ही पॉपुलर स्मार्टफोन्स जैसे iPhone 16, Samsung Galaxy S24 5G फोन्स भी क्विक डिलीवरी प्लेटफॉर्म पर डिस्काउंट में मिलेंगे।
BBD सेल Flipkart Minutes पर लाइव होगी
लेटेस्ट Flipkart Big Billion Days Sale 22 सितंबर से Plus और Black मेंबर्स के लिए शुरू होगी, जबकि आम शॉपर्स के लिए यह 23 सितंबर से ओपन रहेगी। इस बार कंपनी Flipkart Minutes सर्विस भी ला रही है, जिसके तहत मिडनाइट से सिर्फ 10 मिनट में डोरस्टेप डिलीवरी मिलेगी। यह सर्विस 19 शहरों और 3,000 पिनकोड्स में उपलब्ध होगी और पूरी सेल ड्यूरेशन के दौरान 24x7 ऑपरेशनल रहेगी।